अब गाजियाबाद में कोरोना वायरस के एक और मरीज की पहचान हुई है। वह भी कोरोना वायरस से ग्रस्त पाया गया है। इसके आने के बाद से भारत में इस संक्रमण के मामले बढ़कर 30 पहुंच गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बेल्जियम दौरा रद्द कर दिया गया।
गाजियाबाद में कोरोना से संक्रमित यह मरीज आरएमएल हॉस्पिटल में एडमिट है। बुधवार की रात गुरुग्राम में पेटीएम के एक कर्मचारी को भी कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई थी। गाजियाबाद के जिस शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, वह गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन का रहने वाला है।
बता दें कि मरीज 23 फरवरी को ईरान की राजधानी तेहरान से वापस लौटे थे। फिलहाल राजधानी दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में मरीज का इलाज चल रहा है। गाजियाबाद के डीएम ने इस जानकारी की पुष्टि कर दी है।
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 14 कोरोना वायरस के संदिग्धों को भर्ती कराया गया है। वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 3,123 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 91,783 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित है
अब गाजियाबाद में कोरोना वायरस के एक और मरीज की पहचान हुई